हजारीबाग में ट्रेन से ट्रेक्टर टकराई,दो की मौत,सात घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: हजारीबाग के चरही में ट्रेन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।इस घटना में महिला और पुरुष की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए । इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक का इलाज निजी अस्पताल, एक को रांची रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य घायल स्थिति सामान्य है उसका उपचार घर में ही किया जा रहा है।
बताया जा रहा कि महिलाएं ट्रैक्टर से दुद्धी माटी घर रंगने के लिए मिट्टी लाने जा रही थी।इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त घटना घटी है। इधर,मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिन दो महिलाओं का इलाज चल रहा है उसमें सावित्री देवी और लालो देवी है।सावित्री देवी के पति जलेसर महत्व ने बताया कि सुबह में गांव की महिलाएं दूधी मिट्टी लाने के लिए गई थी।इस मिट्टी का उपयोग घर रंगने में किया जाता है। उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी ट्रैक्टर पर सवार थी।इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करने समय यह घटना घटी है।सभी घायल चरही स्थित सदाबहार चौक के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर समाज के लोग और नेता भी पहुंचे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां ग्रामीण पिछले कई सालों से रेलवे फाटक लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन रेलवे पर प्रशासन ने आज तक संज्ञान नहीं लिया। इस कारण वहां यह घटना घटी है। सरकार मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे। उनका यह भी कहना है कि जिनकी मौत हुई है वह बेहद गरीब घर के हैं और सभी के पास लाल कार्ड है ऐसे में स्थित समझी जा सकती है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है। वहीं अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।