इंदिरा गांधी की कुर्बानी व सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है : कांग्रेस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा ,कांग्रेस भवन में मंगलवार को देश के प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई।
दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
दोनों महान नेताओं ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन दे दिया , इनके कुर्बानी व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है , इनके बताये सिद्धांतों व आदर्शों पर चल कर ही देश की एकता व अखंडता काे अक्षुण रखा जा सकता है । मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , जिला सचिव जगदीश सुंडी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , मालती कालुण्डिया , रीता पुरती , महीप कुदादा , जुम्बल सुंडी , रवि नारायण पान , प्रदीप उरांव , सुशील कुमार दास , गंदरु उरांव आदि उपस्थित थे।