Education

राष्ट्रीय एकता दिवस पर करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने राष्ट्र के लिए एकता शपथ समारोह का किया आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्र के लिए एकता से संबंधित शपथ समारोह का आयोजन किया गया | यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है, और जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी।इसमे मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, और एन एस एस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ एवं एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित हुए। करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज़ ने बताया कि, राष्ट्रीय एकता एक भावना है, जो किसी राष्ट्र अथवा देश के लोगों में भाई-चारा अथवा राष्ट्र के प्रति प्रेम और अपनत्व का भाव प्रदर्शित करती है | इसके उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ने बताया कि, जो समाज आपस में बंटा रहेगा, वह कभी तरक्की नहीं कर सकेगा | वर्तमान समय में लोग एक दूसरे से दूर जाते जा रहे हैं, इसीलिए हमें एक जुटता की आवश्यकता है | एन एस एस समन्वय सैयद साजिद परवेज़ ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करना अति आवश्यक है | इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने राष्ट्र के एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया कि, वे राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे |

Related Posts