श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने संयुक्त रूप से आयोजन किया राष्ट्रीय एकता दिवस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया । कार्यक्रम मे लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर माला और पुष्प अर्पित किया गया ।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति गुरूदेव महतो ने इस अवसर पर कहा कि आज वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है । उन्होंने लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल के लिए कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने में वल्लभभाई पटेल का योगदान महत्वपूर्ण रहा । एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी भारतीयों को मिलकर काम करना चाहिए साथ ही हमें भी आज अपने देश को अखंड बनाए रखने में अपनी तरफ से योगदान देना चाहिए। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गोविंद महतो , नोडल पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी महतो , डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश, एचआर रविकांत, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. बलभद्र जेना , सहायक प्राध्यापक , शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
यह जानकारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी।