उपायुक्त विशाल सागर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित Run for unity में हुए शामिल….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर में आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने Run for unity ‘‘एकता दौड़’’ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। वही एकता दौड़ समाहरणालय परिसर से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, वीआईपी चैक होते हुए पटेल चौक तक पहुँचा जहाँ उपायुक्त विशाल सागर द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया। आज उनके जन्मदिवस को हम सभी एकता दिवस के रूप मना रहे हैं।
इसके अलावे इस अवसर पर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि हमारे देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है ऐसे में आमजनों के साथ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार और उनके द्वारा किए गए कार्यों से सीखते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे।
● कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ विभिन्न काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा……
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसके रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्कूल व काॅलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडर, कर्मी आदि उपस्थित थे।