करंट लगने से हथनी की मौत, देखने के लिए ग्रामीणों लगा भीड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया में करंट लगने से मादा हाथी की मौत हो गई।वन विभाग के पदाधिकारी मृतक हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा कर दफनाने की व्यवस्था में लग गए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को बिजली प्रवाहित तार से सट जाने से मादा हाथी घायल हो गई थी।उसकी मंगलवार की रात में मौत हो गई।बुधवार की सुबह मृत मादा हाथी का शव हवाई पट्टी बड़ामारा पंचायत के ज्वालाभांगा गांव के पास खेत में पाया गया।जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी।तब वन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों ने मादा हाथी को एक तालाब के पास देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मादा हाथी की काफी तलाश की, लेकिन उसका वह नहीं मिली। उक्त मादा हाथी जख्मी हालत में पिछले पैर से लंगड़ा कर चल रही थी। आज सुबह मादा हाथी के शव को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मादा हाथी बिजली के तार से सट गई थी।इसके कारण वह जख्मी हो गई,जो हथनी की मौत का कारण बना है।