Politics

छतरपुर अंचल में पत्थर ,बालू माफिया और प्रशासनिक गठजोड़ चरम पर –रूचिर तिवारी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की छतरपुर अंचल की बैठक ग्राम चिरू में हुई बैठक की अध्यक्षता सजीवन भूइंया ने किया। बैठक में भाकपा के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पालमू 2 साल से भीषण अकाल की चपेट में है। लेकिन किसानों के खेत में पानी की स्थाई व्यवस्था करने का कोई उपाय सरकार के पास नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी दो बार पलामू आए मंडल डैम का झूठ आश्वासन देकर चले गए।

लेकिन अभी उस पर एक एट भी जोड़ने का काम नहीं किया गया ।

उन्होंने आगामी 9 नवंबर को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के द्वारा आम जनता की जन समस्याओं को लेकर उपयुक्त पलामू का किया जा रहा घेराव में शामिल होने का आवाहन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि छतरपुर इलाका भू माफिया, पत्थर माफिया एवं बालू माफिया का अड्डा बन गया है। जहां पर स्थानीय प्रशासन भी इनकी सहयोग कर रही है। यही कारण है कि पत्थर लीज वाले व्यवसाय ग्रामीण पर भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन आम जनता को घर बनाने के लिए फ्री में मिलने वाला बालू आज बंद है। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है। वहीं राशन की कालाबाजारी धड़ले से चल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। जबकि इसका ढोल केंद्र सरकार के द्वारा पूरा देश में पिटा जा रहा है। जिले में नया उद्योग लगाने का सरकार के पास कोई विजन नहीं है। किसानन्द्रीय मजदूर रोजगार के तलाश में पंजाब और हरियाणा प्रस्थान कर रहे हैं ।जहां उनकी अकाल मौत हो रही है। ऐसी स्थिति में आम जनता के पास संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। बैठक में राज्य परिषद के सदस्य सुरेश ठाकुर, ऐस के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी ने हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए नवंबर क्रांति के अवसर पर 9 नवंबर को पलामू उपायुक्त के समक्ष उलगुलान करने का आवाहन किया। बैठक में क्रांति देवी, सागर भूइंया, पटिया देवी, नरेश राम, राजेंद्र बैठा चलितर भूइंया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Posts