Law / Legal

क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल पैदल मार्च पर निकली 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर में क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करेगी।इसकी पहल कर दी गई है।बढ़ते अड्डाबाजी, क्राइम और लोगो में पुलिस का भय के साथ एक भाव जगाने के उद्देश्य से पुलिस ने लिया नया स्टेप 153 स्थानों को किया चिन्हित जहा युवको का रहता है जमावड़ा। वही स्कूल महिला कॉलेज के आसपास भटकने वाले युवकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी ने उठाया कदम इसी कड़ी में आज जमशेदपुर पुलिस दल बल के साथ सड़को पर लगभग एक किलोमीटर पैदल मार्च की और ट्राफिक पर खड़ी गाड़ियों के साथ अड्डाबाजी कर रहे युवकों को भगाया। वही सिटी एसपी ने कहा यह एक प्रयास है जमशेदपुर वासियों की सुरक्षा कर क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।

Related Posts