Entertainment

फिल्म महोत्सव श्रीनाथ विश्वविद्यालय परिसर में हुआ शुरू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में चौथा झारखंड राष्ट्रीय स्तर का फिल्म महोत्सव आज श्रीनाथ विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ ।जेएनएफ एक वार्षिक फिल्म महोत्सव है और फिल्म निर्माताओं को अपना काम प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से झारखंड क्षेत्र में सांस्कृतिक विविधता और सिनेमाई प्रतिभा को बढ़ावा देना है। उद्घाटन समारोह में शिक्षा जगत और फिल्म उद्योग के क्षेत्रों से सम्मानित अतिथियों का पैनल उपस्थित रहा ।
उपस्थित अतिथि एवं सदस्य:
सुखदेव महतो, कुलाधिपति, श्रीनाथ विश्वविद्यालय,डॉ. गोविंद महतो, कुलपति, श्रीनाथ विवि।संतोष मित्रा (राजू), जेएनएफ (झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के संस्थापक, संजय सत्पति, जेएनएफएफ के सह-संस्थापक,डॉ. सनातन दीप, सहायक प्रोफेसर, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज,एनके सिंह, अध्यक्ष, झारखंड मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन,अनुज कुमार, प्रख्यात रंगमंच एवं फिल्म निर्माता,विवेक उपाध्याय, थिएटर और फिल्म निर्माता , रोहित मुखी, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर।
महोत्सव में लघु फिल्मों, वृत्तचित्रों, फीचर फिल्मों की एक समृद्ध श्रृंखला शामिल है, जो झारखंड और देश भर के फिल्म निर्माताओं की अपार प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करती है। उद्घाटन पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ । सम्मानित अतिथियो ने सिनेमा के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गोबिंद महतो ने महोत्सव से जुङे लोगो के मेहनत की सराहना किया ।महोत्सव की स्क्रीनिंग आज और कल श्रीनाथ विश्वविद्यालय परिसर में जारी रहेगी ।
यह जानकारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी।

Related Posts