Crime

गोलमुरी पुलिस लाइन में सीढ़ी से गिर कर आरक्षी की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत पुलिस केंद्र में सीढ़ियों से गिरकर बुधवार को आरक्षी जोहन सिंह (39) की मौत हो गई। जोहन मूल रूप से पलामू जिले के लेसलीगंज का रहने वाला था और जमशेदपुर जिला पुलिस बल में तैनात था।वह सुबह 8 बजे सीढ़ियों से उतर रहा था इसी दौरान सीढ़ियों से गिर पड़ा। सहकर्मियों ने उसे आनन–फानन में टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।जोहन सिंह के पार्थिव शरीर को गोलमुरी पुलिस केंद्र ले जाया जाएगा। जहां उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। उसके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Posts