हत्या कर शव खेत में फेंका गया शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की कराइकेला थाना क्षेत्र के नकटी गांव स्थित धान की खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ है।
शव की पहचान नकटी गांव निवासी 20 वर्षीय नित्यानंद गागराई के रूप में की गई।
बताया जाता है की नकटी छऊ नृत्य मैदान के समीप खेत में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा।इसके बाद इसकी सूचना पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई को दी।सूचना मिलने पर मुखिया व स्थानीय संख्या में ग्रामीण शव देखने पहुंचे।वहीं शव को पुलिस ने शव उठाकर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।इधर मामले कराईकेला थाना के अधिकारियों ने बताया कि युवक की हत्या गले में रस्सी डालकर व गला दबाकर की गई। मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग मानकर जांच कर रही है।