मृत हथिनी की पूजा किए ग्रामीणों, विधायक समीर मोहंती भी पहुंचे, दफनाया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के ज्वालभांगा गांव के पास खेत में मृत हथिनी की ग्रामीणों ने पूजा किए।इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण हथिनी के माथे पर सिंदूर लगाकर और धूपबत्ती जलाकर पूजा अर्चना किए। सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं वन विभाग ने हथिनी का पोस्टमार्टम कराने के बाद विधि-विधान से दफनाया दिया।
उक्त हथिनी 30 अक्टूबर की रात बिजली प्रवाहित तार से सट कर जख्मी हो गई थी।जख्मी हालत में ही हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगल में घूम रही थी।आज सुबह हथिनी को ग्रामीणों ने मृत पाया।इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं ग्रामीणों ने मृत हथिनी की पूजा की।