Crime

पति से झगड़ा कर घर गयी महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला सदर थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में रहने वाले अशोक साव की लापता पत्नी का शव बुधवार को नागफेनी के कल्हू पतरा से पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद महिला मंगलवार की शाम से लापता थी। महिला का पति कचहरी जाने के रास्ते पानी टंकी के पास गुमटी में सामान बेचता है।मंगलवार को गुमटी के बाहर ही पति पत्नी में हाथापाई हुई थी। उसके बाद महिला लापता थी। इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।बताया जाता है कि जब महिला का बेटा बुधवार को अपने मां के लापता होने की सुचना थाना में लेकर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी मां का शव नागफेनी के कल्हु पतरा के पास पड़ा है।पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर हत्या या आत्महत्या की पहेली सुलझ पाएगी,हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

Related Posts