Crime

राजनगर में अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त, अवैध शराब बरामद,एक गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर थाना के साथ संयुक्त उत्पाद छापामारी कर राजनगर थानांतर्गत ग्राम पाटाकोचा तथा बड़ा कादेल पर उत्पाद छापामारी कर पाटाकोचा में संचालित अवैध शराब भटी ध्वस्त किया गया। जहां लगभग 1000 kg जावा महुआ , 40 लीटर अवैध चुलाई शराब, शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया। यहां से बड़ा कादेल में 30 कार्टून (270 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया।यह कार्रवाई अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार किया गया।उत्पाद दल ने अवैध शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि छापेमारी में एक आरोपी भाग निकला।

Related Posts