Crime

सड़क किनारे से छात्रा का शव बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के निरहू-बदला मुख्य पथ में निरहू मुर्की मोड़ के समीप से पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया है। छात्रा मंगलवार दोपहर से अपने स्कूल से गायब थी। जिसके बाद से उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने सड़क किनारे छात्रा का शव देखा। इसके बाद मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी गई।
दल-बल के साथ बगडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत स्वजनों को सौंप दिया। मृतक छात्रा की पहचान बगडू थाना क्षेत्र के निरहू गांव निवासी मोकिम खान की पुत्री रुफी खातून (12 वर्ष) के रूप में हुई है। रुफी खातून राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरहू में कक्षा आठ की छात्रा थी।

Related Posts