Regional

युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बनाएं : विधायक…..*  पुरुष में पगला बासा एफसी व महिला वर्ग में धड़कन एफसी जमशेदपुर बनी चैंपियन…..

 

 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।इसे देखते हुए झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत व प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है। यह बातें पूर्ति स्पोर्टिंग क्लब कुडुबेड़ा की ओर से आयोजित स्व कांडे राम गोप मेमोरियल चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित विधायक दीपक बिरुवा अपने संबोधन में कही। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में खेल कर अपना क्षेत्र का नाम रोशन किया।झारखंड सरकार ऐसे खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनका भविष्य सवार रही है।इतना ही नहीं खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए बीच-बीच में प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर रही है।आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी काफी महत्व है। आज के युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना रहे हैं। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने शरीर के ऊपर ध्यान देते हुए खेल पर ही फोकस करना चाहिए। प्रतियोगिता के वर्ग का फाइनल मैच पगला बासा एफसी बनाम सरना टाइगर एफसी के बीच खेला गया। जिसमें पगला बासा एफसी ने सरना टाइगर को 2 – 0 गोल से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में ड्रेगन एफसी बनाम धड़कन एफसी के बीच खेला गया। जिसमें धड़कन एफसी जमशेदपुर की टीम ने ड्रैगन एफसी चाईबासा को पेनल्टी शूटआउट में हराकर विजेता बनी। इसके पहले विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक कृष्ण चंद्र पुरती, लक्ष्मी नारायण पूर्ति, अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति, उपाध्यक्ष जोजो पुरती, सचिव अजय पूर्ति, ग्रामीण मुंडा लुकना पूर्ति, बोरजो पुर्ती, जीतू बारी, सुरेश पूर्ति, सिपाही पूर्ति, सुंदर पूर्ति, सोमा, सिपाही, लोलो, बगल, राकेश, घनश्याम, मनीष समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Posts