अपराधी की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, हथियार और अन्य समान बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हजारीबाग जिला के इचाक थाना अन्तगर्त असिया पहाड़ी के पास अपराध की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस अधिक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि असिया पहाड़ी के पास अपराधकर्मियों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजान देने के लिए एकत्रित हुए है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए इचाक थाना प्रभारी छापामारी दल के साथ असिया पहाडी के समीप पहुंचे।पुलिस को अपनी तरफ आते देख सभी अपराधकर्मी इधर उधर भागने लगे।सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे अपराधी विनोद राम, आदित्य कुमार, सौरभ सिंह, शिव बालक कुमार रविदास, सन्नी कुमार रविदास को अवैध आग्नेयास्त्र में आटोमेटिक पिस्टल, पिस्तौल, देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल फोन के साथ गिरफतार किया।
बरामद अवैध अग्नेयास्त्र, जिन्दा गोली एवं मोबाईल को विधिवत जब्त करते हुए व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इचाक थाना काण्ड सं0- 399/402 भा0द0वि0 एवं 25 (1A) / 25 (1-b) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार पांच व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।