Crime

चोरों के हमले में सेल सुरक्षा कर्मी जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल के लोडिंग साइड पर स्क्रैप चोरों ने नाइट गार्ड रामेश्वर जेराई पर हमला कर दिया।इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायल रामेश्वर जेराई को सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया है।यह घटना 2 नवम्बर की अहले सुबह लगभग 3 बजे की है। स्क्रैप चोरों के हमले में घायल सारंडा के कुमडीह गांव निवासी रामेश्वर जेराई ने बताया कि जंगल क्षेत्र से दो चोर लोडिंग साइडिंग क्षेत्र में रखे लोहे के सामान की चोरी करने घुसे। वे अकेला उन दोनों चोरों का विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों ने चोर उनपर हमला कर दिया। इससे उनके कान, ठुड्डी आदि से खून निकलने लगा। घटना की सूचना पाकर अन्य सेलकर्मी व सीआईएसएफ जवानों से उसे सेल अस्पताल पहुंचाया।

Related Posts