Crime

दो शराब भढ्ढी ध्वस्त, अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चौका थाना क्षेत्र में उत्पात विभाग और जिला पुलिस की ओर से चलाई जा रही छापामारी अभियान में

गुरुवार को दो शराब भट्ठी के संचालन का उदभेदन किया है।दोनों भट्ठी को नष्ट ध्वस्त कर दिया गया। यहां से बरामद तैयार शराब को और अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया।

सरायकेला-खरसावां जिले के उत्पात अधीक्षक बिमला लकड़ा को सूचना मिली थी कि चौका थाना क्षेत्र के बानसा और चुटियाखाल में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब का उत्पादन किया जा रहा है।सूचना मिलने के बाद उत्पात अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद दल ने चौका थाना की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दोनों स्थानों पर उत्पाद छापामारी किया।चौका थानांतर्गत बानसा और चुटियाखाल में संचालित अवैध शराब भट्टी पर उत्पाद छापामारी के दौरान 800 किलोग्राम जावा महुआ और 30 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।इसके साथ ही दल ने शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया। ड्रम व कई बर्तन को भी जब्त किया गया।

इस दौरान उत्पात दल ने चौका थाना की पुलिस के साथ मिलकर चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में संचालित एक ढाबा में उत्पाद छापामारी किया। छापामारी में ढाबा से अवैध महुआ शराब बरामद किया गया।वहीं छापामारी दल ने ढाबा संचालक मोमिन महतो को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इसकी जानकारी देते हुए उत्पात अधीक्षक बिमला लकड़ा ने बताया कि बानसा और चुटियाखाल में फरार भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

Related Posts