कोहली-गिल के बाद श्रेयस ने मचाई तबाही, भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का टारगेट

न्यूज़ लहर संवाददाता
महाराष्ट्र:भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया।भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 और विराट कोहली ने 88 रन बनाए। श्रेयस के बल्ले से भी 82 रन निकले।श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पांच खिलाड़ियों को चलता किया।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक छह मुकाबले जीते हैं।अब भारत यदि आज जीत दर्ज कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है।
भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट दिया है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट 357 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के 189 रनों की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए।गिल ने 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।गिल-कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया।श्रेयस ने फॉर्म में वापसी करते हुए दो चौके और छह छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 82 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने भी आखिरी गेंद पर रनआउट होने से पहले 24 गेंदों पर 35 रनों का अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।