पलामू पुलिस ने TSPC नक्सली को किया गिरफ्तार, नक्सली पर्चा और अन्य समान बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने TSPC नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद यादव को गिरफ्तार किया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में प्रेमचंद यादव की गिरफ़्तारी नावाजयपुर थाना क्षेत्र के दिपौवा गांव के जंगल से हुई है। प्रेमचंद यादव खाने के सामाग्री कचौड़ी और जलेबी लेकर जंगल की ओर जा रहा था।तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।वह नक्सली TSPC नक्सली नगीना जी और नेपाली जी के लिए काम करता है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक बाइक,नक्सली पर्चा,मोबाइल फोन और खाने पीने की सामाग्री कचौड़ी जलेबी,सतु और बिस्किट बरामद किया है। पूरे मामले मे एसडीपीओं सुरजीत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और नक्सली को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस ने पूछताछ कर नक्सली प्रेमचंद को जेल भेज दिया है।