Entertainment

राज्य स्तरीय कला उत्सव में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर की आकांशा नायक ने जीता बालिका वर्ग में कांस्य पदक, बढाया अपने जिले का मान,पुरे राज्य मे मिला तीसरा स्थान 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर की छात्रा आकांशा नायक ने मां दुर्गा के नौ रुपों पर आधारित बेहतरीन लोक नृत्य का प्रस्तुति देकर बालिका वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार एवं शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने एवं उनके विकास करने व शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कला उत्सव झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद, रातु रांची में आयोजित हुआ। जिसमें राज्य के सभी जिलों में आयोजित हुए उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बालिका वर्ग का प्रतिनिधित्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर की छात्रा आकांक्षा नायक ने की। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा आकांशा नायक ने मां दुर्गा के नौ रुपों पर आधारित बेहतरीन लोक नृत्य का प्रस्तुति देकर बालिका वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।

 

विद्यालय की वार्डन तनूजा कुमारी ने विजेता छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियां कई कौशल में पारंगत हैं। इन्हें सिर्फ उचित मंच एवं यथोचित मार्गदर्शन की आवश्यकता रहती है। आगे उन्होंने कहा कि आकांक्षा की इस सफलता से कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर सहित समूचे जिले खुशी की लहर है।

 

छात्रा आकांक्षा ने अपने सफ़लता का श्रेय विद्यालय के सांस्कृतिक शिक्षक हस्ती मुखी का बेहतरीन मार्गदर्शन, स्वयं का कठिन परिश्रम एवं अन्य शिक्षक -शिक्षकाओ एवं माता पिता का अनवरत सहयोग बताया।

Related Posts