उप नगर आयुक्त ने गांधी उद्यान का किया औचक निरीक्षण उद्यान की सुरक्षा और रख-रखाव का लिया जायज़ा,लोगों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला स्थित मेदिनीनगर नगर निगम के उप नगर आयुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बुधवार देर शाम गांधी उद्यान का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उद्यान की सुरक्षा और रख-रखाव का जायज़ा लिया।वहीं पार्क में घूमने आये लोगों और बच्चों से मिलकर उनका फीडबैक भी लिया।मौके पर उप नगर आयुक्त हुसैन ने शहर को स्वच्छ व गांधी पार्क को प्लास्टिक मुक्त बनाने में लोगों से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह गांधी पार्क शहर के बीचों-बीच अवस्थित लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र है और दुनिया में किसी भी शहर की पहचान वहां के सार्वजनिक स्थलों से होती है ऐसे में आप सभी इस पार्क को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग अवश्य दें।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे शहर में ऐसे और स्थल विकसित किये जायें और मेदनीनगर की पहचान एक खूबसूरत शहर के रूप में हो और यह शहर स्वच्छता की रैंकिंग में हमेशा अव्वल रहे।मौके पर नगर निगम के अन्य कर्मी व बड़ी संख्या में पार्क घूमने आए लोग उपस्थित थे।