छात्र की पिटाई करने वाले टीचर पर मुकदमा दर्ज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: टीचर की पिटाई से एक छात्र के कान का पर्दा फट गया।इसको लेकर रांची डोरंडा थाना में गुरुवार को छात्र के पिता उज्जवल कांति दत्ता ने मामला दर्ज करवाया है।दर्ज कराए गए मामले में कहा है कि उनका सात वर्षीय बेटा कुणाल दत्ता कुसई कॉलोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। जब उसे स्कूल से लाने गया, तो वह रोते-रोते बाहर निकल रहा था। पूछताछ पर बच्चे ने अपने पिता को बताया कि उसके स्कूल के गेम्स टीचर ने उसे थप्पड़ से कई बार मारा।जिस वजह से उसके कान में खून जम गया है।इसके बाद उसके पिता ने स्कूल प्रशासन और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी ली, तो मामला सही पाया। इस दौरान बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कहा कि कान का पर्दा फट गया है। इसके बाद बच्चे के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।