गैस सिलेंडर के फटने से घायल बच्ची के परिवार को इलाज हेतु उपायुक्त ने की निजी स्तर से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
*उपायुक्त ने पीड़ित परिवार को निजी स्तर से की पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद*
जनता दरबार मे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मो. आजम रिजवी ने उपायुक्त को बताया कि विगत 24 जुलाई 2023 को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर के फटने से घर में आग लग गई थी, जिससे मेरी बच्ची झुलस गई और घर का सारा साजो-सामान जल कर राख हो गया। जिस पर उपायुक्त ने पीड़ित परिवार को अपने निजी स्तर से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही आपदा राहत कोष से सहायता करने का भी आश्वाशन दिया। इसी तरह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सुमित्रा देवी ने उपायुक्त से केसीसी ऋण माफ करवाने की अनुरोध किया। इसी तरह पाटन थाना क्षेत्र के कोदम राम ने उपायुक्त से राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का अनुरोध किया। इसी तरह सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के कांति देवी ने उपायुक्त से बंद हुए वृद्धा पेंशन को फिर से देने का अनुरोध की।
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।