सोनारी में महिला ने आत्महत्या की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी 28वर्षीय शिल्पा ने अपने मायका में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिल्पा के परिजनों के बयान पर पति अभराजू और उसके घरवालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पूर्व अभराजू के साथ विवाह हुआ था। उसके बाद से ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद से शिल्पा अपने मायका में रहने लगी।इस दौरान उसका अपने पति से फोन पर बात हुई। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।