Crime

अलबेला गार्डेन के पास अपराधियों के गोली से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल के ओपी कपाली क्षेत्र अलबेला गार्डेन के पास अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद रजीव अहमद को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली से जख्मी रजीव अहमद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे पेट में गोली लगी थी। यहां स्थित गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए टी एम एच अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डांक्टरों ने जांच के दौरान मृतक घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि अलबेला गार्डेन के पास 25वर्षीय मोहम्मद रजीव अहमद अपने दोस्तों के साथ खड़ा था।उस दौरान अन्य युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया। तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने गोली चला दी। इससे मोहम्मद रजीव अहमद घायल हो गए।वही पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।

Related Posts