कार से गये थे बकरी चोरी करने, बकरी तो नहीं मिली, चोरों को कार छोड़कर भागना पड़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा में एक अनोखा मामला सामने आया है।जब कार सवार अपराधी कार से तीन बकरी चुरा कर भाग रहे थे।उस दौरान पुलिस की तत्परता से चोरों को अपनी कर छोड़कर भागने पड़ी। घटना पटमदा थाना गेट के समीप दीपक दत्त की दुकान के बाहर टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर मौजूद तीन बकरियों को दिनदहाड़े एक कार पर लादकर भाग रहे दो चोरों को खदेड़ दिया । हालांकि चोर चोरी किए बकरी और कार छोड़कर भाग निकले।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पटमदा बाजार में सड़क किनारे बैठी बकरियों को अचानक काटिन की ओर से जमशेदपुर जा रही बिना नंबर की एक कार अचानक रूकी और गेट खोलकर एक युवक ने बकरियों को गाड़ी के अंदर लादना शुरू किया। कुछ ही मिनट के अंदर तीन बकरियों को लादने के बाद तेजी से भागने लगा। दिनदहाड़े हुई यह घटना एक दुकान की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसकी सूचना दुकान मालिक दीपक दत्त को दिए जाने पर उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी रणजीत कुमार सिंह को दूरभाष पर जानकारी दी। पटमदा स्थित अपने कार्यालय में मौजूद इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने बोड़ाम थाना प्रभारी धनंजय बैठा, हलुदबनी ओपी प्रभारी व भुईयांसिनान कैम्प प्रभारी को सूचना दी और पुलिस अधिकारियों को लेकर मुख्य सड़क पर निकल पड़े। करीब एक घंटे के अंदर भुईयांसिनान कैम्प के पास पुलिस की घेराबंदी देख चोरी के दोनों आरोपी गाड़ी को जमशेदपुर की ओर खड़ी करके जंगल की ओर भाग गए। इस दौरान पुलिस जवानों ने लाठी-डंडे के साथ काफी दूर तक पीछा किया लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने बकरियों समेत गाड़ी को जब्त कर लिया है।