Law / Legal

खुद ही बुलेट पर निकल पड़े एसपी, 25 किलोमीटर बुलेट चलाकर दिया जागरुकता का संदेश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिला से झारखंड में पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए 25 किलोमीटर तक बाईक चलाई है। ऐसी अनूठी पहल झारखंड के सरायकेला-खरसावां में आज सुबह 11 बजे एसपी डॉ. बिमल कुमार ने की।


जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार ने सरायकेला जिला मुख्यालय से यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत बड़े ही अनोखे ढंग से की। लोगों का कहना है कि इस अभियान को कोल्हान प्रमंडल में ही नहीं बल्कि राज्य के सभी‌ जिलों में करने की जरूरत है।आज एसपी खुद बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने कार्यालय से कांड्रा टोल प्लाजा तक 25 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल गए। इस अभियान में जिला पुलिस के जवान 50 मोटरसाइकिलों और 10 स्कूटी पर हेलमेट लगाए सवार होकर एक रैली की तरह जिला मुख्यालय से कांड्रा टोल बूथ तक उनके साथ-साथ बढ़ रहे थे। वहीं मोटरसाइकिलों पर पीछे बैठे पुलिस के जवान भी हाथों में जागरूकता अभियान का संदेश लिखी तख्तियां पकड़े नजर आए। एक आईपीएस अधिकारी के इस अनूठे अंदाज की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Posts