Politics

महादेव बेटिंग एप मामले में ED ने किया बड़ा खुलासा,भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए, सियासी में आया भूचाल

न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़: बड़ी खबर आई है, जिससे सियासी भूचाल आ गया है। महादेव बेटिंग एप मामले में ED ने शुक्रवार देर शाम बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन निर्देशालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ का बयान दर्ज किया है, जिसने ये सारा आरोप लगाया है। ED ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के हवाले से बताया कि एजेंसी आगे की जांच कर रही है। ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे। इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज/जब्त किया गया।ED ने बताया कि उन्होंने 3.12 करोड़ रुपए रायपुर के एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किए। इसके साथ ही भिलाई में भी एक घर से भी UAE से भेजा गया 1.8 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया।वहीं जांच एजेंसी के हाथ महादेव एप के कुछ बेनामी बैंक एकाउंट की जानकारी भी हाथ लगी है। इन एकाउंट में 10 करोड़ रुपए जमा हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इलेक्शन में इस्तेमाल होने वाले इस पैसे की डिलीवरी में कुछ सरकारी कर्मचारियों का भी रोल सामने आया है। इनकी पहचान हो गई है और जल्द ही कार्रवाई भी होगी।ईडी ने बयान में कहा, “असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) के भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।”एजेंसी ने बताया कि असीम दास पैसे का लेन-देन करने वाला है। ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि बघेल ने महादेव ऐप की मदद की है। उन्हें जांच का सामना करना होगा। बता दें कि राज्य में सात नवंबर और 17 नवंबर दो चरणों में चुनाव है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Related Posts