Education

नोवामुंडी परख कार्यक्रम राज्य शिक्षा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का परीक्षा नोवामुंडी प्रखण्ड में आयोजित  आयोजित परीक्षा शिक्षा की प्रभाव शीलता पर एक प्रणाली-स्तरीय प्रतिबिंब प्रदान करेगा – प्राचार्या उषा राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

परख कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के तत्वाधान में राज्य शिक्षा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 के तहत नोवामुंडी प्रखण्ड में बच्चों की परीक्षा आयोजित

किया गया । नोवामुंडी के बीईईओ देव शंकर महापात्रा,बीपीओ किशोर कुमार सिंकू, एमआईएस ताज हुसैन एवं सीआरपी गौरव आनंद के द्वारा नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत संचालित 56 स्कूलों के शिक्षकों एवं एफ आई के सहयोग से परीक्षा आयोजित हुई। झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देशानुसार का कक्षा तृतीय, छह एवं कक्षा नवम के बच्चों की ली गई ।

डीएवी गुवा मे प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय, विकास मिश्रा ,अनन्त कु उपाध्याय, एस बी तिवारी, पुष्पांजलि नायक, गौतम पाठक एव सहयोगी एफ आई के द्वारा 90 बच्चों की परीक्षा ली गई ।

इस संदर्भ में प्राचार्या उषा राय ने वर्तमान झारखंड सरकार की प्रशंसा करते हुए कही कि विभिन्न स्तरो पर ली गई परीक्षा, शिक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता के संकेतक के रूप में बच्चों की प्रगति और सीखने की दक्षता का आकलन करेगी।यह स्कूली शिक्षा की प्रभाव शीलता पर एक प्रणाली-स्तरीय प्रतिबिंब प्रदान करेगा।आयोजित परीक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा की जांच की जाएगी ।पूछे गए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आधार पर विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की गुणवत्ता का निर्णय झारखंड सरकार के द्वारा ली जाएगी ।

Related Posts