Crime

साकची में कार और ट्रेलर में टक्कर,दो जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के स्वर्ण रेखा लिंक रोड पर शनिवार की दोपहर हाथी घोड़ा मंदिर के पास एक ऑल्टो कार ट्रेलर से टकरा गई।इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोग घायल हो गए हैं।उनका नाम हरपाल सिंह और दीपक है।हरपाल सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए आटो से टीएमएच में भर्ती कराया गया है।बताते हैं कि ऑल्टो साकची से मानगो की तरफ जा रही थी।कार के आगे ट्रेलर चल रही थी। ट्रेलर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।इससे कार ट्रेलर से टकरा गई।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Posts