Health

सांसद बिद्युत बरण महतो के पहल पर सोनारी के अवधेश सिंह के ईलाज का 4 लाख 28 हजार रु का TMH ने किया बिल माफ , शव परिजनों को सौंपा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के सांसद बिद्युत बरण महतो के पहल पर टीएमएच प्रबंधन ने सोनारी निवासी अवधेश सिंह के ईलाज का बकाया बिल माफ करते हुए शव परिजनों को सौंपा।
सोनारी के अवधेश सिंह का टीएमएच में ईलाज के क्रम में कल निधन हो गया था । ईलाजके कुल 7 लाख 28 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल हुआ था। जिसमें से उनके परिजनो ने किसी तरह 3 लाख रु अस्पताल में जमा कराया। बकाया चिकित्सा शुल्क 4 लाख 28 हजार रुपए भुगतान करने में असमर्थ थे। परिजनों की परेशानी जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा , भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता प्रीतम जैन ने सुनी तो इन्होंने संयुक्त रूप से सांसद बिद्युत बरण महतो एवं उनके स्वास्थ्य प्रतिनिधि नंद किशोर शर्मा से मिलकर शोक संतप्त परिजनों के मदद हेतु अविलंब हस्तक्षेप का आग्रह किया। सांसद महतो परिवार की वित्तीय स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। तत्पश्चात अस्पताल प्रबंधन ने मृतक अवधेश सिंह के ईलाज का बकाया 4,28000/ रुपये का बकाया बिल माफ़ करते हुए शव परिजनों को सांसद के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में सौंपा।क्षेत्र के भाजपा नेताओं और भाजपा परिवार के साथ-साथ मरीज के परिजनों ने सांसद के प्रति आभार जताया, वहीं माननीय सांसद ने अपनी सम्बेदनाएँ प्रकट की।

Related Posts