स्पर्धा में अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त,शराब और शराब बनाने का सामना बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थानांतर्गत ग्राम सपरा में संचालित अवैध शराब भटी पर उत्पाद ने छापामारी कर बड़ी मात्रा अवैध शराब और शराब बनाने का सामना बरामद किया है। साथ ही अवैध शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल,जिला सशस्त्र बल एवम आदित्यपुर थाना के साथ संयुक्त उत्पाद छापामारी कर आदित्यपुर थानांतर्गत ग्राम सपरा में संचालित अवैध शराब भटी पर उत्पाद छापामारी कर 2500kg जावा महुआ तथा 140 लीटर चूलाई शराब,शराब विनिर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है । साथ ही अवैध शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया है।संबंधित फरार भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया गया है।