तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी महिला और दो बच्चों की मौत, एक बच्चे की जान बची

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला में हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमंडीह गांव के पसियाडीह टोला निवासी जवाहिर राम की पत्नी निर्मला देवी ने घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों के साथ मोकहर कला के समीप तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने सभी को पोखरा से बाहर निकाला।उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर लाया गया।चिकित्सक डा. मंजूर आलम ने महिला निर्मला देवी, उसकी 8 वर्षीय पुत्री लाडली कुमारी व 6 वर्षीय पुत्र करण कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि 4 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है। गुड्डू कुमार का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि निर्मला देवी के पति जवाहिर राम दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद के लिए निकले हैं।उन्होंने बताया कि महिला के साथ परिवार के लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हो रहा था। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे महिला निर्मला देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से मोकहर कला गांव की ओर निकली थी। उसने अपने बच्चों को पोखरा में डाल कर खुद भी कूद गई। अंत में जिस बच्चे को फेंकी उसे ग्रामीणों ने तत्काल निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। जबकि महिला और दो बच्चों को ढूंढने में देर होने की वजह उनकी मृत्यु हो गई। सभी को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया।महिला व दो बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में मातम सा माहौल है। लोगों ने बताया कि घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। महिला का पति के रहते समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया जाता था।पति की गैर मौजूदगी में महिला निर्मला देवी ने यह कदम उठा कर घर को बरबाद कर दिया।घटना की सूचना देने के बाद बहुत देर में पुलिस अस्पताल पहुंची।शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।