Law / Legal

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने स्वर्णरेखा नदी तट एवं दलमा के ईको सेंसेटिव जोन में अनाधिकृत अधारभूत संरचना निर्माण को लेकर पदाधिकारियों के साथ किया बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । अपर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, सीओ जमशेदपुर सदर एवं मानगो, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त, सीओ चांडिल, वन विभाग, प्रदूषण विभाग, स्वर्णरेखा परियोजना, जुस्को समेत अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में दलमा के ईको सेंसेटिव जोन तथा नदियों के किनारे किए गए निर्माण की सूची बनाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ।

Related Posts