Crime

अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त, शराब और शराब बनाने का सामना बरामद 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: उत्पाद अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार उत्पाद दल, जिला सशस्त्र बल और खरसावां थाना के साथ रविवार की सुबह अवैध महुआ शराब चुलाई के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापामारी की गई।इसमें खरसावां थानांतर्गत ग्राम कातीडिरी, रीडिंगदा, और धातकीडीह में छापेमारी की गई।

इस गांव में संचालित अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया।उत्पाद विभाग की छापामारी में तीनों गांव से करीब 1000 किलोग्राम जावा महुआ तथा 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान भट्टी संचालक फरार हो गए। उनके विरुद्ध उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Posts