Sports

Asian Women’s Hockey Championship में टीम इंडिया का जापान से फाइनल मुकाबला आज*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राजधानी रांची स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का शनिवार (4 नवंबर) को रांची में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।लीग में अजेय भारत ने अपनी जीत जारी रखते हुए शनिवार को स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी।

 

आज, रविवार (05 नवंबर) को खिताब के लिए टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला जापान से होगा। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और कोरिया की टीमें आमने-सामने भिड़ेंगी।फाइनल मैच रांची के मोरहबादी स्थित मारंग गमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।

 

आज के मैचों का शेड्यूल

आज, रविवार (5 नवंबर) को शाम 6 बजे ब्रॉन्ज मैच कोरिया और चाइना के बीच होगा।वहीं, फाइनल मैच शाम 8:30 बजे टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला जापान से होगा।

Related Posts