Crime

सीसीएल के माइनिंग सरदार की गोली मारकर हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड :राँची जिले में सीसीएल के माइनिंग सरदार (सीसीएल कर्मचारी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के खलारी थाना क्षेत्र के पिपरवार जीएम ऑफिस के पास हुई है।जहां अज्ञात अपराधियों ने माइनिंग सरदार रणविजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।मौके से पुलिस ने गोली का खोखा भी बरामद किया है। माइनिंग सरदार की हत्या अपराधियों ने की है या फिर उग्रवादियों ने पुलिस इसकी जांच कर रही है।हत्या के पीछे का वजह सामने नहीं आया है।वहीं घटना राँची और चतरा जिले के बॉर्डर पर हुई है।इसलिए दोनों जिले की पुलिस मामले की जांच कर रही है।हालांकि जिस जगह घटना हुई है ये क्षेत्र राँची के खलारी थाना का क्षेत्र है।खलारी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है सीसीएल पिपरवार में कार्यरत रणविजय सिंह सुबह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे इसी बीच टेढ़ी पुल के पास अपराधियों ने दो गोली मारी है।जिससे मौके पर ही मौत हो गई है।

Related Posts