Regional

कुंदुबेड़ा में साप्ताहिक बाजार लगने से लोगों को खरीद व उत्पाद के बिक्री करने में होगी सुविधा : विधायक* *- सदर प्रखंड के कुंदुबेड़ा में माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने किया साप्ताहिक हाट का उद्घाटन*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के सदर प्रखंड के कुंदुबेड़ा में रविवार को माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा ने साप्ताहिक हाट का उद्घाटन किया। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हहितिकरण आयोग के सदस्य श्री भुवनेश्वर महतो, जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य श्री सुभाष बनर्जी समेत अन्य शामिल थे। अतिथियों ने विधिवत फीता काटकर साप्ताहिक हाट का उद्घाटन किया। साप्ताहिक हाट का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक जी का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ का भव्य स्वागत किया। मौके पर बाजार समिति के पदाधिकारी ने बाजार को विकसित करने के लिए कई बिंदुओं पर अपनी मांग रखी। वही समिति के सदस्यों ने मुख्य रूप से साप्ताहिक बाजार हेतु पहुंच सड़क निर्माण एवं हाट परिसर में पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की। उद्घाटन के दौरान विधायक जी ने कहा कि कुंदुबेड़ा में साप्ताहिक बाजार लगने से कई गांव के लोगों को खरीद व उत्पाद के बिक्री करने में काफी सुविधा होगी । बाजार को विस्तार करने की जरूरत पड़ी तो हम से जितना सहयोग होगा वह करूंगा। मूलभूत समस्या को दूर किया जाएगा। विधायक जी ने कहा कि शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, पुल पुलिया तथा पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विकास की नीति निर्धारित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के लिए आगे आने की बात कही। ग्रामीण मुंडा लुकना पूर्ति में बताया कि यहां साप्ताहिक हाट लगने से लोगों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा यहां सभी दैनिक सामग्री साग, सब्जी, कपड़ा, मुर्गा, बकरी, खस्सी, बैल, गाय, चप्पल, जूता, हंडी, चावल, हल, चारपाई एवं हर जरूरत की सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह बाजार प्रत्येक रविवार को लगेगी। इस अवसर पर इलाका मानकी ललित सावैया, ग्रामीण मुंडा लुकना पूर्ति, टेकराहातु ग्रामीण मुंडा वीरेंद्र कालुंडीया, सिंह पोखरिया ग्रामीण मुंडा डिपो सवैया, मुंडूएदेल ग्रामीण मुंडा विजय पूर्ति, सालीहातू ग्रामीण मुंडा मानकी कालुंडीया, समाजसेवी रमेश जेराई, सुरेंद्र बुड़िउली, सिंधु सिंह पूर्ति, बिहारी लाल पूर्ति, प्रकाश पूर्ति, सुनील पूर्ति, मंगल पूर्ति, नारायण पूर्ति, गंगाराम पूर्ति, विजय पूर्ति, सुंदर पूर्ति, सिपाही पूर्ति, बोरजो पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Posts