Crime

अनोखा तरीका अपनाया क्रीमनलों ने, सी एस पी दुकानदारों के खाते में मंगाते थे ठगी के रुपए और हड़प लेते थे रुपए, हुए दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह में CSP यानी कॉमन सर्विस सेंटर और दुकानदारों को बेवकूफ बनाकर साइबर अपराधी ठगी का रुपया मंगाकर हड़प जाते थे। गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधी को धर-दबोचा है। इनके नाम पवन कुमार और राहुल कुमार बताये गये। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और 32 हजार 9 सौ रुपये मिले हैं। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बताया गया कि ये दोनों साइबर क्रिमिनल GT रोड में कुलगो के पास संचालित CSP और अन्य दुकानों से ठगी करते थे। ये साइबर अपराधी अपने फर्जी खाते में पैसे मंगवाते और फिर CSP और दुकानदारों के फोन पे पर जाकर पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे। साइबर अपराधी खुद को लाचार, बेवश और मेडिकल प्रॉबलम बताकर ऐसा करते थे। जिस फोन पे पर पैसा भेजा जाता, उसका खाता ब्लॉक हो जाने की खबर सामने आई है।

Related Posts