ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को को समन भेजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची में ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को आज सोमवार को समन भेजा है। ईडी ने सात नवंबर को बड़ा बाबू, आठ नवंबर को जेलर और नौ नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के राॅंची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। बता दें कि बीते शुक्रवार को ईडी की टीम राजधानी राँची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेट्रल जेल में करीब चार घंटे तक छापेमारी की थी। इसके पूर्व ईडी पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर सेंट्रल जेल में जांच को लेकर अनुमति मांगी थी। पीएमएलए कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ईडी के अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचकर जांच की।जिसे लेकर ईडी की टीम ने बीते तीन नवंबर को जेल में छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को सोमवार को समन भेजा है। ईडी ने सात को बड़ा बाबू, आठ को जेलर और नौ नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।