Regional

परसौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर साव की आकस्मिक मौत , शोक मुखीया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती समेत मुखीया ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा जिला के इटखोरी में दुःखद परसौनी पंचायत (इटखोरी) के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर साव का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार के दिन परसौनी शमशान घाट मे किया जायेगा।
इनके मौत पर मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती रामदेव यादव जीप सदस्य प्रतिनिधि भरत साहू, रामा शंकर पासवान समेत अन्य ने पंचायत के मुखिया ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है ।

Related Posts