Law / Legal

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को देश की सर्वोच्च अदालत से जोर का झटका धीरे से दिया है ,बैन को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली : प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को देश की सर्वोच्च अदालत से जोर का झटका धीरे से लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पीएफआई की याचिका सुनने से ही इनकार कर दिया है, जिसमें पीएफआई को बैन करने को चुनौती दी गई थी।

सुनवाई में क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये मामला पहले हाई कोर्ट में जाना चाहिए था।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता है। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस व न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि पीएफआई के लिए न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ पहले उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना उचित होगा। पीएफआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने अदालत के विचार से सहमति व्यक्त की है कि संगठन को पहले उच्च न्यायालय का रुख करना चाहिए था और फिर शीर्ष अदालत में आना चाहिए था। इसके बाद पीठ ने याचिका खारिज कर दी, लेकिन पीएफआई को उच्च न्यायालय जाने का अवसर जरूर दिया है।
क्या है पूरा मामला!!
बता दें कि केंद्र के प्रतिबंध की पुष्टि करने वाले यूएपीए ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ पीएफआई ने याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी।इसमें पीएफआई ने यूएपीए ट्रिब्यूनल के 21 मार्च के आदेश को चुनौती दी थी। इसके तहत केंद्र के 27 सितंबर 2022 के फैसले की पुष्टि की गई थी। केंद्र ने आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संबंधों और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश के लिए पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया है।

Related Posts