Crime

स्कूटर में टंगा रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास स्कूटर में टंगे रुपयों से भरा बैग चोर ले उड़े।घटना रविवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित मानगो गुणमय कॉलोनी निवासी बैजनाथ अग्रवाल ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।बैजनाथ मानगो बाजार में आटा चक्की का व्यापार करते है।
बैजनाथ ने पुलिस को बताया कि वे रविवार तार दुकान से 2.13 लाख रुपये एक बैग में लेकर घर की ओर निकले थे।मानगो चौक के पास अपनी स्कूटर को सड़क पर खड़ी कर दवाई लेने के लिए दवा दुकान में गए। वापस लौटे तो पाया कि स्कूटर में टंगा झोला गायब है।आस-पास के लोगों ने बताया कि एक युवक ने उनका बैग चोरी कर लिया है। इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

Related Posts