बालीगुमा में ट्रेक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच मजदूर जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र बालीगुमा में एन एच 33 पर मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रेक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर पर सवार मनोज, अर्जुन, प्रमोद सहित अन्य दो मजदूर घायल हो गए।उनको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करने आए थे। घटना बुधवार की सुबह की बतायी जा रही है।