Crime

भूमि विवाद में हुई गोलीबारी, तीन गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणडंगा बाजार के समीप तेल टंकी के पास जमीन विवाद में गोलीबारी में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहले तीनों का सदर अस्पताल में ईलाज किया गया फिर बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि तेल टंकी के समीप स्थित एक खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।बुधवार को एक पक्ष की ओर से जमीन की घेराबंदी की जा रही थी, तभी दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करने लगा। और इसी बीच एक पक्ष ने बंदूक निकालकर गोली चला दी।गोली लगने से मौके पर तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों में राम ठाकुर, विशू कर्मकार और सुमित ठाकुर शामिल हैं।सभी घायलों को पहले सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया।इधर फायरिंग करने वाले आरोपी इंद्रनील चटर्जी को बंगाल पुलिस के सहयोग से बंगाल में गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर चल रहा था मामला

घटना की खबर सुनकर घटना स्थल पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया।वही इस दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि इंद्रनील चटर्जी और तुहीन त्रिवेदी के बीच जमीन को लेकर मामला चल रहा था और इसी बीच इंद्रनील चटर्जी की ओर से जमीन की घेराबंदी की जा रही थी और दूसरे पक्ष के कुछ लोग मौके पर पहुंचे थे और इसी बीच इंद्रनील चटर्जी ने ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन युवक घायल हुए हैं।

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

इधर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि जमीन विवाद में फायरिंग की बातें सामने आ रही है।इंद्रनील चटर्जी के द्वारा फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है।उन्होंने बताया कि इंद्रनील चटर्जी की ओर से चार राउंड फायरिंग की बातें हो रही है, हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सकती है।पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।

Related Posts