सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ सुजॉय लाल थाउसेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जमशेदपुर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक डॉ सुजॉय लाल थाउसेन अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे।यहां उन्होंने सुंदरनगर स्थित सीआरपीएफ और 106 बटालियन आरएएफ कैम्प का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने “मेन्स क्लब” का उद्घाटन किया और कैम्प परिसर में चल रहे अन्य भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की।उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन किया और क्षेत्र में तैनात कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। महानिदेशक ने आरएएफ कैम्प में स्टेशन डिनर किया, जिसमें स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के वर्तमान नक्सल परिदृश्य तथा आरएएफ की ऑपरेशनल तैयारियों, जरूरतों एवं वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक जरूरतों तथा आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया।
किताब का किया विमोचन
महानिदेशक ने मौजूद संसाधनों को सतत अपडेट करने की महत्ता पर भी जोर दिया। राज्य की कानून व्यवस्था को बनाने में आरएएफ की उपयोगिता तथा योगदान पर विस्तृत चर्चा की।
इसके बाद बुधवार की सुबह आरएएफ कैम्प का भ्रमण किया गया तथा आरएएफ की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान महानिदेशक द्वारा 106 आरएएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार द्वारा लिखी गयी किताब “बिहाइंड दी बैज” का भी विमोचन किया। मौके पर सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (झारखंड सेक्टर) राकेश अग्रवाल तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
बुधवार को ही महानिदेशक ग्रुप केंद्र के लिए रवाना हो गए।