Sports

मैक्सवेल के दोहरे शतक का तूफान… अफगानिस्तान के जबड़े से छीन लाए जीत, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मुंबई:अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जा रहा है। अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के चौथे बड़े उलटफेर करने के इरादों पर पानी फेरते हुए 3 विकेट से मात दे दी है। कंगारू टीम ने खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से असंभव सी जीत को छीन लिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए संभवत: अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है।ग्लेन मैक्सवेल ने बिना दौड़े सिर्फ चौके और छक्कों के दम पर कंगारुओं की नैया को पार लगाने का काम किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।ग्लेन मैक्सवेल की पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

 

ऑस्ट्रेलिया ने जीती हारी हुई बाजी

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का टारगेट रखा। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए, जबकि राशिद खान ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को 1-1 विकेट मिला। 292 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.5 ओवर में 293 रन बनाते हुए 3 विकेट से ये मैच जीत लिया।

 

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रनों का टारगेट

 

21 साल के इब्राहिम जादरान मंगलवार वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने जिससे टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जादरान ने 143 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 129 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही। राशिद खान ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए।

 

इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

 

चार साल पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 21 साल के इब्राहिम जादरान ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टीम के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा।वह वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले भी अपने देश के पहले बल्लेबाज हैं।इससे पहले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर समीउल्लाह शिनवारी के नाम था, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे।

Related Posts