नही था राज्य पुस्तकालय चाईबासा में सीसीटीवी कैमरा .वाईफाई भी नही मिला कारगर आयुक्त ने लगाई पदधिकारियो की क्लास*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को पुस्तकालय की खामी और अच्छाई देखते निरीक्षण के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने पुस्तकालय से संबंधित पदाधिकारी को इस बात के सख्त निर्देश दिये कि पुस्तकालय में प्रतिदिन समाचार पत्र, रोजगार समाचार एवं अन्य मैगजीन आवश्यक रूप से उपलब्ध होना चाहिए। पुस्तकालय का सीसीटीवी कैमरा बिजली गिरने के कारण विगत कुछ दिनों से खराब पड़ा है, जिसे आविलम दुरुस्त करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। पुस्तकालय में पाठन करने वाले विद्यार्थियों हेतु जिला के वरीय पदाधिकारी के द्वारा व्याख्यान का रोस्टर रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुस्तकालय में वाई-फाई की व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिये आयुक्त ने किया निर्देशित ।